A-  A+

 

सम्‍मेलन का उद्देश्‍य- अच्‍छी प्रक्रियाओं को दर्शाने और प्रकाश में लाने के साथ-साथ उन्‍हें अन्‍य संदर्भों में दोहराए जाने की संभावनाएं तलाशना और निर्वाचकीय साक्षरता को मुख्‍य धारा के लाने के लिए निर्वाचन प्रबंधन निकायों को तुलनात्‍मक सूचना, आंकड़े, अनुभवों और उदाहरणों से अवगत कराना हैं। इसके अतिरिक्‍त, सम्‍मेलन का उद्देश्‍य यह भी होगा कि सभी सहभागियों के अनुभवों से यह निष्‍कर्ष निकालना कि जागरूक एवं नीतिपरक निर्वाचकीय सहभागिता को किस प्रकार और अधिक सशक्‍त किया जाए, चाहे विधिक संरचनाओं के माध्‍यम से या विभिन्‍न नीतियों से।

उद्देश्य

  • समावेशी, जागरूक और नैतिक निर्वाचक सहभागिता को बढावा देने की दिशा में निर्वाचन प्रबंधन निकायों (ईबीएम) की सर्वश्रेष्‍ठ पद्धतियों का अध्‍ययन करना; उन भूमिकाओं की पहचान करना जो विभिन्‍न हितधारक निभा सकते हैं; मतदाता शिक्षा से सबंधित चुनौतियों- और उनसे निपटने के तौर-तरीकों का मूल्‍यांकन करना।
  • शैक्षिक संस्‍थानों में पाठ्येत्‍तर और पाठ्योत्र क्रियाकलापों के माध्‍यम से निर्वाचकीय साक्षरता प्रदान करने के लिए तौर-तरीके तलाशना।
  • शैक्षिक संस्‍थानों के औपचारिक क्षेत्र से बाहर के लोगों को निर्वाचकीय साक्षरता प्रदान करने की सफल पद्धतियों का पता लगाना
  • मतदाता शिक्षा में प्रौद्योगिकी की भूमिका का पता लगाना
  • उन नीतियों एवं व्‍यवहारों का अवलोकन करना जिससे समावेशी, जागरूक और नैतिक निर्वाचक सहभागिता को सहायता मिल सके।
  • निर्वाचकीय लोकतंत्र में जागरूक एवं नैतिक सहभागिता का समर्थन करने में मतदाता शिक्षा के प्रभाव का मूल्‍यांकन करना

संकल्पना पेपर